नया पथ पत्रिका की शुरुआत भारत के जाने माने क्रांतिकारी शिव वर्मा ने 1953 में की थी। उस दौर में उन्हें हिंदी के तमाम शीर्षस्थ रचनाकारों का सहयोग मिलता रहा। यशपाल, नागार्जुन, राजीव सक्सेना जैसे कई रचनाकार उनके संपादन-सहयोगी रहे। यही पत्रिका 1986 में शिव वर्मा ने जनवादी लेखक संघ को सौंप दी, और तब से लेकर इसे जनवादी लेखक संघ अपनी केंद्रीय पत्रिका के रूप में प्रकाशित करता आ रहा है। इसके कई अंक जनवादी लेखक संघ की वेबसाइट, www.jlsindia.org पर अपलोड किये हुए हैं।