युवा कवि शंकरानंद की कविताएँ ‘नया पथ’ समेत हिंदी की तमाम महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं। ‘नया पथ’ के ऑनलाइन होने के बाद इसके पाठकों से उनकी भेंट-घाट का यह पहला मौक़ा है।
भुट्टे के दानों के बीच
पत्तों का हरा जब
धीरे धीरे पीला पड़ता जाता है
तब पता चलता है कि
अब फसल पक कर तैयार हो गयी है
भुट्टे के दानों के बीच जो
बह रही थी दूध की नदी
वह अब इतनी पुष्ट और ठोस हो गयी है कि
भूख मिटा सकती है अकाल में
अब जबकि हर दरवाज़े पर
ढेर लगा है भुट्टे का
वहीं कहीं कतार में ट्रक भी खड़ा है
दानों को बहुत दूर ले जाने के लिए
ऐसा ही होता है अक्सर
ख़रीदार की ताक़त हैं उसकी आँखें जो
भादों की बारिश में
अकाल का अनुमान लगा लेती हैं
आज जिसे वे सबसे कम क़ीमत में खरीद रहे हैं
कल वही सबसे ऊंची बोली लगायेंगे
बेचने के लिए
उगाने वाले दानों को
कुछ नहीं कर पायेंगे
भुट्टे के दानों के बीच
सिर्फ़ मिठास नहीं रहती
वह साज़िश भी रहती है
जो मुनाफ़े का पूरा गणित पलट देती है
फसल कोई बुनता है
काट कर कोई और निकल जाता है।
000
दियारे की धूल
नदी के पानी को देखो
वहाँ रेत नहीं दिखायी देगी
जहाँ रेत दिखायी देगी
वहाँ से जा चुका होगा पानी
फिर कभी न कभी वह
लौट कर आयेगा वहाँ
एक नदी सिर्फ़ बहते हुए पानी का नाम नहीं है
वह प्यास और पानी की एक खूबसूरत दुनिया है
जिसके किनारे उड़ती है धूल तो
आग लेकर साथ उड़ती है
वहाँ बंजर में पैदल चलने पर बैशाख में
जलते कोयले पर चलने जितनी होती है जलन
छन से जल जाती हैं उँगलियाँ
वहीं कहीं पानी की एक दुनिया हरे पत्तों के बीच
खिलखिलाती है तरबूज़ की शक्ल रंग में
खीरे की शक्ल में जीभ पर फैलता है पानी
सबके रूप अलग आकार अलग बेढंग
रेत पर फैलती पलती और बढ़ती हुई मिठास
दूर तक धरती छेंक लेती है
यह कितना अजीब है कि बीज की असंख्य दुनिया
खोलती हैं आँखें रोज़
दियारे की धूल में
वहाँ सिर्फ़ रेत नहीं होती
रेत की नस नस में दौड़ती है एक नदी!
000
गिरने की आवाज़
इस पृथ्वी पर जो कुछ होता है
उसके होने के निशान भी छूट ही जाते हैं
उसके विदा होने के बाद
जैसे दीवार से गिर जाती है तस्वीर
कील वहीं गड़ी रहती है उदास
जैसे काटे गये पेड़ की जगह का ख़ालीपन
एक दिन पूरी कहानी कह देता है
पेड़ के बड़े होने और पत्तों से भरने की
फूलने और फलने की तमाम तस्वीरें
बीते दिनों की
एकाएक कौंध जाती हैं
जो पेड़ काटता है
वह आख़िर क्या सोचता है कि
इतना मगन होता है जड़ काटते हुए
उसके गुनगुनाने की आवाज़ सुनकर
डर जाता हूँ मैं
कैसे कोई हरे भरे पेड़ को काटने का काम भी
इतने मज़े से कर सकता है
फिर मुझे लगता है कि
यह जो पेड़ काट रहा है मज़े में
कोई इसकी भी जड़
इतनी ही सावधानी से काट रहा है
गिरने की आवाज़ का गूँजना अभी बाक़ी है।
000
रात में बदली तस्वीर
विस्मृत होने के लिए
न जाने कितनी चीज़ें अभिशप्त हैं
फिर भी रोज़ कुछ नया घटता है
रोज़ सूखती है मन की टहनी और
फिर नमी सोख कर हो जाती है ताज़ी हरी
दो दिन बाद
एक एक पल जो लगता है
साँस की तरह ज़रूरी
कुछ ही दिनों में उसकी याद
धुँधली पड़ जाती है धब्बे में बदल
जैसे साल भर पहले की भादों वाली रात या
पिछली बारिश में जूतों में पानी फैलने की ठंड
कुछ याद नहीं इस बीहड़ में
कबाड़ जितनी जगह शेष बचती है अंत में
सब कुछ वैसा ही उलझा हुआ
एक में गुँथा दूसरा तीसरे से उलझा हुआ
जिसके एक स्पर्श से काँप गया था बुख़ार
पिछली बार
तस्वीर जो बच गयी उस चेहरे की आँखों में
वह भी धुँधली पड़ती हुई एक दिन
रात में बदल जाती है
फिर भी नहीं छूटता जीना।
000
निशानी
आज पिता मेरे पास नहीं हैं तो
उनकी बहुत सी चीज़ें
ठोस रूप में हमारे साथ साँस लेती हैं
मुझे चीज़ों में मन नहीं लगता
चीज़ों के बीच पिता को खोजने लगता हूँ मैं
उनकी आवाज़ सुनने का मन होता है
वह कहीं सुरक्षित नहीं है कि
बजा दिया जाये
जब मन करे
जैसे पुकार लिया करते थे वे कई बार मेरा नाम
उनकी हँसी पहले खूब गूँजती थी
अब लेकिन कम हो गयी है उसकी छाप
उनके स्पर्श की गंध भी धीरे धीरे उड़ गयी
जैसे कोई फूल सुबह खिल कर नया रहता है
चार दिन बाद वही इतना सूख जाता है कि
मानने का मन नहीं होता ये वही फूल था
किसी का होना ही उसकी छाप है
जब तक वह रहता है
उसकी छाप चमकती है
उसके जाने के बाद उड़ने लगती है उसकी रंगत
जैसे धूप में लगातार सूखने के बाद
नयी कमीज़ भी जर्जर हो जाती है।
000
भगदड़
ये जो बिछी हुई चादर है कुचली हुई
यहाँ एक स्त्री सो रही थी
एक बच्चा माँ की देह से सटा
सपने देख रहा था गहरी नींद में
सो रहा था एक आदमी
दिन भर देह टूटने के बाद
नींद में देह के पुर्ज़े जोड़ता हुआ
अगली सुबह के लिए
सोने से पहले
सबकी आँखों में एक चमक थी
सबके चेहरे खिले हुए थे
अगली सुबह के इंतज़ार में
सबकी साँसें चल रही थी
सबके सब ज़िंदा थे
आधी रात में पता नहीं क्या हुआ
उनकी नींद के बाहर
कि थोड़ी देर में शोर फैल गया
चीख पसर गयी पानी की तरह हर दिशा में
अपनी जान बचाने के लिए
दौड़ने लगे लोग आधी रात
दौड़ने वाले लोग नहीं देख रहे थे कि
वे जिसे रौंद रहे हैं भागते हुए
वह एक स्त्री है
वह एक बच्चा है
वह एक आदमी है
जिसने उसका कुछ नहीं बिगाड़ा
फिर भी वे उसे रौंदते हुए
आगे निकल गये बेरहमी से
जितनी बेरहमी से
कोई घास को नहीं रौंदता
लोग उतनी बेरहमी से
गर्दन रौंद कर चले गये
यह जो चारों तरफ़ की चीख है
मरे हुए लोगों की नहीं है
उन बचे हुए लोगों की है जो
बर्बाद हो चुके हैं एक रात में
एक रात में बदल गयी उनकी ज़िंदगी
एक रात में उनका घर उजड़ गया
एक रात में उनकी साँसें बिखर गयीं
इस पूरे दृश्य में चीख़ है
पुकार है
कराह है
और है उठता हुआ धुआँ
इसी धुएँ के बीच
गुम हो रहा है धीरे-धीरे हर चेहरा
कुचलने वाले लोग
अफवाह फैलाने वाले लोग
आग लगाने वाले लोग
सबकुछ जलाने वाले लोग
सब दृश्य से बाहर हो जायेंगे धीरे धीरे
इतने अन्याय और अपराध के बावजूद
कोई अपराधी साबित नहीं हो पायेगा
कोई इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेगा
इस तरह फिर मिट जायेगी
एक भगदड़ की याद
ठीक उसी तरह जैसे पिछली बार
000
संपर्क : क्रांति भवन,कृष्णा नगर,खगरिया-851204
मोबाइल : 8986933049
बेहतरीन कविताएं
कई पत्रिकाओं में शंकरानंद को पढ़ना हुआ है। अपनी सहजता की छाप वो अपनी हर कविता में छोड़ जाते हैं। व्यवस्था की शातिराना चुनौतियों का चित्रण करते हुए उससे सावधान होने और संघर्ष करने की कला उनकी कविताओं में दिखती है। साथी को सलाम, इस भयावह समय में भी सच कहने के लिए।
सभी कविताएँ अच्छी हैं। भगदड़ का शीर्षक कुम्भ में भगदड़ होना चाहिए। भगदड़ में के वक्त हमेशा सोये हुए नहीं होते लोग।